दुबई ने प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर लगाया फीस, कहा- ‘मर रहे ऊंट और कछुए, 2 साल में होगा बैन’

दुबई (Dubai) की सरकार ने अगले दो सालों में प्लास्टिक बैग (Plastic Bags) के इस्तेमाल को शहर में खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने ऐलान किया दुबई अब से प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वाले हर शख्स से फीस लिया जाएगा। सरकार का मानना है कि फीस के चलते लोग प्लास्टिक बैग छोड़कर दूसरे विकल्पों को अपनाने पर विचार करेंगे और इसका इस्तेमाल बंद होगा।

दुबई सरकार ने कहा कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं को देखते हुए वह अगले दो सालों में प्लास्टिक के इस्तेमाल को गैरकानूनी घोषित करने पर विचार कर रही है।

सरकार ने कहा, “ग्लोबल स्तर पर सस्टैनबिलिटी अब अनिवार्य हो गया है, जिसके तहत समाज के व्यवहार को इस तरह से बदलना है कि पर्यावरण प्रदूषण में लोगों के योगदान को घटाया जा सके।” दुबई सरकार ने कहा कि प्लास्टिक के चलते ऊंट और कछुए मर रहे है, इसलिए भी यह बैन लगाना आवश्यक हो गया है

गगनचुंबी इमारतों वाले दुबई शहर में कुछ किराना स्टोर पहले से ही लोगों को खरीदारी के समय दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले बैग लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।…..ReadMore